स्टाॅप डायरिया कैम्पैन अभियान 1 जुलाई से 31 अगस्त तक
जगदलपुर, 25 जून (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार स्टाॅप डायरिया कैम्पैन का आयोजन आगामी 1 जुलाई से 31 अगस्त तक किया जाएगा। इस आयोजन में 0 से 05 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी है, जिसका शीघ्र निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में में कमी लायी जा सकती है। डायरिया से होने वाली मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैम्पैन 2024 का आयोजन शासन द्वारा किया जाएगा। बच्चों में डायरिया से होने वाली मृत्यु की कमी करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक अभियान चलाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/ केशव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।