जगदलपुर : विधि से संघर्षरत दो बालकों के कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद

जगदलपुर : विधि से संघर्षरत दो बालकों के कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : विधि से संघर्षरत दो बालकों के कब्जे से चोरी की सामग्री बरामद


जगदलपुर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बड़े किलेपाल दीपक मोबाइल दुकान का शीट उखाड़कर दूकान में रखे मोबाइल, स्मार्ट वाच व होम थिएटर के चोरी करने वाले विधि से विरुद्ध संघर्षरत दो बालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बालको के अपराध सबूत पाये जाने से तथा दोनों के कब्जे से चोरी सुदा मोबाइल, स्मार्ट वाच व होम थिएटर जब्त कर आज गुरुवार को कार्रवाई उपरांत किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेश किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बृजेश वर्मा के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान माल मुल्जिम की पतासाजी किया गया। उक्त टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कर, संदेही को पकड़ा गया। जिसे हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर विधि से विरुद्ध संघर्षरत दो बालको द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया है, जिनके कब्जे से चोरी का पूरा सामन बरामद किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story