हम प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारेंगे-ओ पी चौधरी
रायपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)।वित्त मंत्री बनाए जाने पर ओपी चौधरी ने कहा है कि मैं ईमानदारी और मेहनत से काम करूंगा। कांग्रेस ने प्रदेश की वित्तीय स्थिति को खराब किया है। हम प्रदेश की वित्तीय स्थिति को सुधारेंगे। ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने शराब, खनिज, आबकारी में लूट की है।
छत्तीसगढ़ में 20 साल बाद मुख्यमंत्री के प्रोफाइल से हटाकर किसी मंत्री को वित्त विभाग दिया गया है। इससे पहले कोरिया के राजा रामचंद्र सिंहदेव पहले वित्त मंत्री थे। वे छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के शासनकाल में प्रदेश के प्रथम वित्त मंत्री थे।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 15 साल के शासनकाल में यह विभाग उन्हीं के पास था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 5 साल के कार्यकाल में भी यह विभाग उन्हीं के पास रहा। पहली बार छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस मंत्रिमंडल के बंटवारे में यह विभाग सीएम के प्रोफाइल से हटाकर किसी मंत्री को दिया गया है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल को लेकर जल्द निर्णय -नव नियुक्त स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल को सरकार लेकर जल्दी ही निर्णय लेगी । हमारी कोशिश रहेगी कि सभी बच्चों के साथ बराबरी व्यवहार हो और एक जैसी शिक्षा मिले।उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। उनमें से लगभग चार लाख कर्मचारी अकेले स्कूल शिक्षा और उच्च शिक्षा में काम कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी दी है।उन्होंने मोदी की नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू करने की जिम्मेदारी दी है। हमारी कोशिश होगी कि छत्तीसगढ़ की शिक्षा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान दिलाया जाए, ऐसी शिक्षा जिससे छत्तीसगढ़ के बच्चों का बेहतर भविष्य का निर्माण हो सके।
बृजमोहन अग्रवाल को उच्च शिक्षा स्कूली शिक्षा के साथ ही पर्यटन, धर्मस्थ और संस्कृति विभाग की भी जिम्मेदारी गई है। इस पर बृजमोहन ने कहा, पर्यटन धर्मस्थ और संस्कृति के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पहचान पूरे देश और दुनिया में बनाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा है कि राजिम कुंभ को पहले से ज्यादा बेहतर और भव्य रूप में फिर से शुरू किया जाएगा।बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राजिम कुंभ पहले से ज्यादा अपने शबाब पर होगा, छत्तीसगढ़ की संस्कृति पूरे देश में अपनी पहचान बनाएगी ।
राशन कार्ड में अब विष्णु देव साय का फोटो-खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के मंत्री बनाए गए दयालदास बघेल ने कहा है कि राशन कार्ड से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का फोटो हटेगा राशन कार्ड में हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का फोटो लगेगा।
वन विभागों में हुई गड़बड़ियों की जांच होगी-वन, जल संसाधन और सहकारिता मंत्री बनाए जाने पर केदार कश्यप ने कहा कि वन विभागों में हुई गड़बड़ियों की जांच होगी। कांग्रेस सरकार की नी यत सही नहीं थी, हमारी सरकार आदिवासियों के तेंदूपत्ता का एक-एक पत्ता खरीदेगी।
मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज प्राथमिकता-मनेन्द्रगढ़ के विधायक श्यामबिहारी जायसवाल को भी मंत्री बनाया गया है। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाकर लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज देने का काम करेंगे। मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज भी उनकी प्राथमिकता में होगा।
राजीव मितान क्लब योजना के भ्रष्टाचार की भी जांच-युवा कल्याण और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार की बहुत सारी शिकायतें हैं । मेरी कोशिश रहेगी की भ्रष्टाचार बंद हो और दोषियों पर कार्यवाही हो ।उन्होंने कहा कि राजीव मितान क्लब योजना के भ्रष्टाचार की भी जांच की जाएगी ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।