चुनाव परिणाम : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हुए पराजित, भाजपा के विनायक गोयल जीते

चुनाव परिणाम : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हुए पराजित, भाजपा के विनायक गोयल जीते
WhatsApp Channel Join Now
चुनाव परिणाम : पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज हुए पराजित, भाजपा के विनायक गोयल जीते


जगदलपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग के 12 विधानसभा सीटों में चित्रकोट विधानसभा क्रमांक 87 का परिणाम सबसे अप्रत्याशित रहा है, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बस्तर सांसद दीपक बैज चुनाव हार गए हैं। चित्रकोट विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार विधायक गोयल को कुल 63954 मत प्राप्त हुए जबकि दीपक बैज को 55584 मत ही मिल पाए, इससे चित्रकोट विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार विनायक गोयल 8370 मतों विजयी घोषित किये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी बाहुल्य चित्रकूट विधानसभा सीट पर 2018 में कांग्रेस के दीपक बैज ने जीत हासिल की थी। लेकिन 2019 में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद बैज ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया, इस वजह से यहां उपचुनाव कराया गया, जिसमें कांग्रेस को फिर से जीत मिली थी, लेकिन इस बार दीपक बैज को यहां से हार का सामना करना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story