रायपुर : केन्द्र में मोदी सरकार 31 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य घोषित करे : दीपक बैज
रायपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद दीपक बैज ने कहा कि, धान और किसान भारतीय जनता पार्टी के लिए केवल चुनावी लिहाज से ही जरुरी है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि 15 साल रमन राज के कुशासन में बोनस के नाम पर किसानों को ठगने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता, मोदी की गारंटी के नाम पर इस बार 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान का समर्थन मूल्य देने का वादा अपने तथा कथित वचन पत्र में किए हैं। मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री है और केंद्र में उनकी सरकार है, धान का एमएसपी 3100 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करें, जिसका लाभ पूरे देश के किसानों को मिलेगा। छत्तीसगढ़ के किसानों ने कांग्रेस के वादे पर भरोसा किया है। भाजपा का किसान हितैषी होने का ढोंग केवल चुनावी है। छत्तीसगढ़ के अन्नदाता केंद्र की मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चुनावी झूठ और जुमलों के लिए कभी माफ नहीं करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।