रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के वार रूम का निरीक्षण किया

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के वार रूम का निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस के वार रूम का निरीक्षण किया


रायपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार शाम लोकसभा चुनाव के लिये बनाये गये कांग्रेस के वार रूम का निरीक्षण किया और वार रूम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी से वार रूम की गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया।

प्रदेश अध्यक्ष लोकसभावार बूथ लेवल की कमेटियों और बीएलए की सूची के बारे में भी जानकारी लिये, वार रूम के लोकसभावार कनेक्ट सेंटर के प्रभारियों से उन्होंने एआईसीसी द्वारा चलाये जा रहे आईएनसी साथी की प्रगति की समीक्षा भी किया।

प्रदेश अध्यक्ष ने स्वयं भी अपने बूथ से आईएनसी साथी का रजिस्ट्रेशन किया। इस अवसर पर वार रूम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, वार रूम के को-चेयरमेन प्रवीण साहू, लोकेश साहू, सोमेन चटर्जी, पूजा देवांगन, अनिल मित्तल, अशोक चतुर्वेदी, दिनेश निर्मलकर, नरेश गड़पाल, गीता सिंग, दिपतेश चटर्जी, प्रेरणा साहू, चंद्रवती साहू, अमर गिदवानी, परलव सिंग, प्रेमलता बंजारे, सारतक शर्मा, कविता वर्मा उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story