प्रदेश कांग्रेस की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रदेश कांग्रेस की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश कांग्रेस की बैठक संपन्न, कई मुद्दों पर हुई चर्चा


रायपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी और कांग्रेस के विधायकों की बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को प्रभारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, संयुक्त सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़ की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में स्वागत भाषण प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दिया। बैठक में कांग्रेस संगठन के 138 साल पूर्ण होने पर जिला संगठन मुख्यालय एवं बूथस्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करने, क्राउडफंडिंग अभियान में सहयोग करने, नागपुर में आयोजित स्थापना दिवस की महारैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी करने के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में पूर्व मंत्रीगण अमरजीत भगत, जयसिंह अग्रवाल, डॉ. शिवकुमार डहरिया, ताम्रध्वज साहू, मो. अकबर, गुरू रूद्र कुमार, पूर्व मंत्री एवं विधायक कवासी लखमा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिला भेड़िया, पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, विधायकगण विद्यावति सिदार, उत्तरी गनपत जांगड़े, फूलसिंह राठिया, राघवेन्द्र कुमार सिंह, रामकुमार यादव, बालेश्वर साहू, शेषराज हरवंश, द्वारिकाधीश यादव, संदीप साहू, इंन्द्र साव, जनक राम ध्रुव, अंबिका मरकाम, कुंवर सिंह निषाद, हर्षिता स्वामी बघेल, दलेश्वर साहू, भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, सावित्री मंडावी, लखेश्वर बघेल, विक्रम मंडावी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कार्यसमिति सदस्य गण व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story