प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष के चयन हेतु आब्जर्वरों की नियुक्ति

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष के चयन हेतु आब्जर्वरों की नियुक्ति
WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम जगदलपुर में नेताप्रतिपक्ष के चयन हेतु आब्जर्वरों की नियुक्ति


जगदलपुर, 21 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिक निगम जगदलपुर में नेता प्रतिपक्ष के चयन हेतु प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नरेश ठाकुर को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। नियुक्त आब्जर्वरों के द्वारा जगदलपुर पहुंचकर स्थानीय जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी संगठन के निर्वाचित पार्षदों के साथ समन्वय स्थापित कर नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष के लिए सर्वसम्मति से योग्य पार्षद का चयन करेंगे और उसका विस्तृत प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे। कांग्रेस सूत्रों के अनुसार जल्द ही नगर पालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष का एलान कर दिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story