प्रदेश के सात आईएएस अधिकारियों को किया गया पदोन्नत
रायपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के सात आईएएस अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है। सभी अधिकारी उप सचिव स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। यह सभी अधिकारी 2020 बैच के आईएएस है। गुरुवार को सामान्य प्रशासन द्वारा जारी आदेश में दंतेवाड़ा, जशपुर, राजनांदगांव, धमतरी, बीजापुर और नारायणपुर में नए जिला पंचायत सीईओ की नियुक्ति की गई है।
जारी सूची के अनुसार कुमार विश्वरंजन सीईओ दंतेवाड़ा, अभिषेक कुमार सीईओ जशपुर, प्रतीक जैन अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर जीएसटी, सुरुचि सिंह सीईओ राजनंदगांव, हेमंत रमेश नंदनवार सीईओ बीजापुर, रोमा श्रीवास्तव सीईओ धमतरी, आकांक्षा शिक्षा खालको सीईओ नारायणपुर बनाए गए हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।