एसएसटी टीम ने जब्त किए साढ़े चार लाख नकद
बीजापुर से भिलाई जा रहा था कार सवार
धमतरी, 29 मार्च (हि.स.)। बीजापुर से भिलाई जा रहे वाहन को धमतरी जिले के आमदी के पास रोककर साढ़े चार लाख रुपये नगद जब्त किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण जिले में वाहनों की सघन जांच पड़ताल चल रही है।
पुलिस थाना अर्जुनी क्षेत्र में धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी एवं बालोद जिले के ग्राम देवकोट में सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसटी टीम वाहनों की जांच में लगी थी। 29 मार्च को जांच के दौरान बीजापुर से भिलाई रोड़ में जा रही कार से चार लाख 50 हजार रूपये नगद (500 रुपये के 900 नोट) बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि कार में मनीष सिंह गौर सवार थे। किराए के कार से ड्राइवर के साथ बीजापुर से भिलाई जा रहे थे। कार में मिले नकद रकम के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। इसलिए साढ़े चार लाख रुपये को जब्त कर जांच में लिया गया है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में धमतरी शहर सहित जिले के सीमावर्ती थानों के अंतर्राज्यीय सीमाओं के चेक पोस्ट एवं एसएसटी, एफएसटी टीम को सख्ती से वाहन और संदिग्धों की जांच करने के निर्देश दिए गए है। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद से धमतरी जिले से होकर गुजरने वाले वाहनों की प्रतिदिन सघन जांच पड़ताल की जा रही है। धमतरी जिले की सीमा ओडिशा राज्य से भी लगती है, इसलिए पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।