एसएसपी ने कोतवाली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
एसएसपी ने कोतवाली थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण


रायगढ़,16जनवरी (हि.स.)।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार मंगलवार की सुबह थाना कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे । एसएसपी को थाने के सशस्त्र जवानों ने सलामी दी, जिसके बाद एसएसपी ने फॉलिंग में उपस्थित हुए बल का निरीक्षण किया गया ।

उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों को थाने में आने वाले प्रत्येक रिपोर्टकर्ता और उनके साथ आए व्यक्तियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और थाने आने का स्पष्ट प्रयोजन लेख करने निर्देशित किये । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा थाना प्रभारी रात्रे के साथ थाने में रखे प्रचलित अभिलेख व रजिस्टरों, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निरीक्षण किया । फिर उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना के हवालात, आर्म्स रूम, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीएनएस, विवेकको के कक्ष का निरीक्षण कर अभिलेखों और शासकीय संपत्ति, शासकीय वाहनों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये । उन्होंने थाना के भीतर एवं परिसर में और साफ-सफाई की आवश्यकता जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story