केक काटकर मनाया गया खेल दिवस

WhatsApp Channel Join Now
केक काटकर मनाया गया खेल दिवस


धमतरी, 29 अगस्त (हि.स.)। शालेय जिला क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत जिलास्तरीय एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलोनी में गुरुवार काे आयोजित किया गया। मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को भारतवर्ष में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खिलाड़ियों द्वारा मनाया जाता है। इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी थामस पाल ने जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता सलोनी में जाकर खिलाड़ियों की बीच केक काटकर खेल दिवस मनाया। खिलाड़ी भी अपने बीच अधिकारियों को पाकर हर्षित हुए। वहीं राष्ट्रस्तरीय हाकी खिलाड़ी हिमांशी नेताम ने भी अपने खेल कौशल के आधार छत्तीसगढ़ की टीम में जगह बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। जिलास्तरीय प्रतियोगिता के संयोजक प्राचार्य आरके गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए निरंतर अभ्यास से सफलता संभव बताया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सिन्हा ने किया, साथ ही जिलाप्रतियोगिता के लिए कुरूद ब्लाक दल प्रबन्धक शेषनारायण देवांगन, मगरलोड दल प्रबन्धक रामकिशुन नेताम, नगरी दल प्रबन्धक खोमन सिंह सहारे एवं विभिन्न विकासखंड से आए 204 खिलाड़ियों के साथ साथ बड़ी संख्या में प्रतियोगिता को संपन्न कराने जिले के व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story