जगदलपुर : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार गड्ढे में गिरी, कार चालक हुई मौत
जगदलपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलमिली के पास आज शनिवार दोपहर को अनियंत्रित एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गढ्ढे में गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। कोड़ेनार थाना प्रभारी मोहम्मद तारिक ने बताया कि गीदम की ओर से एक तेज रफ्तार कार जगदलपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान डिलमिली के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है, पतासाजी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।