ट्रक ने कार काे मारी टक्कर, एक महिला समेत तीन की माैत

WhatsApp Channel Join Now
ट्रक ने कार काे मारी टक्कर, एक महिला समेत तीन की माैत


ट्रक ने कार काे मारी टक्कर, एक महिला समेत तीन की माैत


सरगुजा/रायपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थानांतर्गत एनएच 43 में साेमवार देर शाम भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और दाे पुरुष शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार ग्राम बमलाया में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में सवार एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

सरगुजा एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो ने बताया कि कार में तीन लाेग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे मृतकों के शव को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया। भीषण सड़क हादसे में हुए तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story