रायपुर : हाइवा ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, पिता व दो बेटियों की मौत

रायपुर : हाइवा ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, पिता व दो बेटियों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : हाइवा ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, पिता व दो बेटियों की मौत


रायपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा थाना इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार हाइवा ने पिता समेत दो मासूम बच्चियों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पिता अपने दोनों बेटियों को स्कूल छोड़ने जा रहा था। इस घटना के बाद मौके पर ही आक्रोशित लोगों की भीड़ जमा हो गई है, जिन्होंने चक्काजाम कर दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोबरा नवापारा के तर्री रोड स्थित बगदेहीपारा स्कूल के पास हुई है। 30 साल का शिवनाथ यादव मंगलवार सुबह अपनी दो बेटियों को मोटरसाइकिल पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिर गए। फिर हाइवा ने दोनों बेटी रिया यादव और वंशिका यादव समेत पिता शिवनाथ को बुरी तरह से कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मामले में गोबरा नवापारा पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हादसे के बाद लोगों में भारी आक्रोश, किया चक्का जाम

इस दर्दनाक हादसे से वहां मौजूद लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने राजिम-रायपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। पुलिस प्रशासन लगातार उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार गाड़ियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन कोई व्यवस्था नहीं कर रहा है। फिलहाल पुलिस गुस्साए लोगों को मनाने में लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story