धमतरी : कई गांवों में बनेंगे स्पीड ब्रेकर, कई जगह लगेंगे संकेतक

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : कई गांवों में बनेंगे स्पीड ब्रेकर, कई जगह लगेंगे संकेतक


धमतरी : कई गांवों में बनेंगे स्पीड ब्रेकर, कई जगह लगेंगे संकेतक


धमतरी, 1 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा अत्यंत गंभीर विषय है और समन्वित प्रयासों से दुर्घटनाओं में कमी लाकर अमूल्य जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।

बैठक में जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्गों तथा ग्रामीण सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने, आवश्यकतानुसार ट्रैफिक सिग्नल, संकेतक एवं अन्य अधोसंरचना कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक स्पाट चिन्हित कर वहां सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, जंक्शन पाइंट पर मानक रंबल स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर तथा चेतावनी संकेतक लगाने पर जोर दिया। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कलेक्टर ने ओवर स्पीड वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई, हाईवे पर पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग को अनिवार्य रूप से लागू कराने के निर्देश दिए। स्कूल बसों की नियमित फिटनेस जांच, ड्राइवरों की यूनिफार्म एवं पहचान पत्र सुनिश्चित करने तथा क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भखारा सड़क के संभावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण किया। ओल्ड धमतरी रोड पर कोसमर्रा, सिहाद, कोलियारी, सेमरा-बी एवं कचना में स्पीड ब्रेकर तथा डोमा, गुजरा और सिलीडीह में रंबल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम आयुक्त पीसी सार्वा, जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी एमएम मुजाहिद, एसडीओ लोक निर्माण विभाग पैकरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में होगी जिगजैग मार्किंग:

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने सड़क सुरक्षा के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में जिगजैग मार्किंग, रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड, सड़क किनारे झाड़ियों की छंटाई, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था एवं वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाने पर बल दिया। साथ ही ढाबों की नियमित जांच कर शराबखोरी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story