जगदलपुर : बंधक 18 मजदूरों को छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित स्पेशल टीम रवाना हुई

जगदलपुर : बंधक 18 मजदूरों को छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित स्पेशल टीम रवाना हुई
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : बंधक 18 मजदूरों को छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित स्पेशल टीम रवाना हुई


जगदलपुर, 13 मई (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित कोलेंग और मुंडागढ़ के बंधक 18 मजदूरों को छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन ने स्पेशल टीम जिसमें तहसीलदार, लेबर इंस्पेक्टर, पुलिस के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं, का गठन कर सोमवार को रवाना कर दिया गया है।

टीम में शामिल सदस्यों में तहसीलदार बास्तानार आशीष साहू, लेबर इंस्पेक्टर नमिता जॉन, दरभा थाना से धनुष जारी सिंह (एएसआई) और रेखा सिंह (आरक्षक) हैं, जिन्हे अन्य राज्यों में फंसे लोगों के रेस्क्यू करने की विशेषज्ञ है। टीम कर्नाटक के सिनदुर्गा जिले में फंसे 13 और तेलंगाना के हैदराबाद में फंसे 05 मजदूरों को ठेकेदारों के चुंगल से छुड़ाकर वापस बस्तर लेकर आएगी।

डिप्टी कलेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि बस्तर के कोलेंग और मुंडागढ के मजदूर कर्नाटक के सिनदुर्गा और तेलंगाना के हैराबाद में अलग-अलग जगह फंसे हुए हैं। इसकी जानकारी के बाद एक टीम तैयार कर रवाना कर दी गई है। गठित टीम के सदस्य मजदूरों को उनके अधिकार के साथ छुड़ाकर लाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story