जांजगीर: निर्वाचन में लगे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विशेष मेडिकल बोर्ड छह फरवरी को

WhatsApp Channel Join Now

कोरबा/जांजगीर-चांपा 5 फरवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला चिकित्सालय जांजगीर मे 6 फरवरी को प्रातः 09 बजे से जिला चिकित्सालय परिसर डी.ई.आई.सी. (पहल) भवन मे निर्वाचन में लगे अधिकारी, कर्मचारियो हेतु विशेष मेडिकल बोर्ड आयोजित किया गया है।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय का नियमित मेडिकल बोर्ड 06 फरवरी 2025 को ही आयोजित होगी। उन्होंने निर्वाचन मे लगे अधिकारी, कर्मचारियो जिनको मेडिकल से संबंधित परेशानी हो वे उक्त निर्धारित समय पर उपस्थित होकर लाभ ले सकते है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story