बीजापुर : प्रधानमंत्री आवास पात्रता परीक्षण के लिए विशेष ग्राम सभा 3 जनवरी से
बीजापुर, 31 दिसंबर(हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत लंबित 18 लाख आवास स्वीकृति के लिए प्रथम मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया है। जिले में आवास प्लस और पीडब्यूएल अंतर्गत सर्वेक्षित परिवारों की सूची उपलब्ध है, तथा राज्य शासन द्वारा 03 से 05 जनवरी तक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं आश्रित ग्रामों में योजनांतर्गत सर्वेक्षित सूची के पात्रता का निर्धारण किए जाने कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने पत्र जारी करते हुए प्रसारित करने जनपदों को आदेशित किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।