जगदलपुर : मेथोडिस्ट लाल चर्च के साथ ही गिरजाघरों में क्रिसमस की विशेष आराधना हुई
जगदलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। चंदैया मेमोरियल मैथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में क्रिसमस पर 25 दिसम्बर को केक काटकर विशेष आराधना का आयोजन किया गया। प्रभु की आराधना करने बड़ी संख्या में लोग चर्च पहुंचे। इस दौरान बाइबिल उपदेश में बताया कि शांति के राजकुमार ने उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लिया है, जिससे मानव का उद्धार हो सके।
इस संबंध में मसीह समाज के शैलेंद्र शाह ने बताया कि मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च शहर का सबसे प्राचीन और सबसे प्रमुख चर्च है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को मेथोडिस्ट एपिस्कोपल चर्च में महिला समिति के द्वारा ज्योति आराधना का संचालन किया गया। 25 दिसंबर की सुबह 09 बजे से आराधना प्रारंभ हुई। क्रिसमस की आराधना का संचालन पास्टर द्वारा किया गया। उपदेश में बताया कि बेथलहम के गौशाले में बालक यीशु ने जन्म लिया। इसी आधार पर बाइबिल के विभिन्न उदाहरण देकर बताया कि यीशु मसीह इस दुनिया में उद्धार के लिए आए। आराधना के पश्चात चर्च में केक काटकर क्रिसमस की खुशियां मनाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।