जांजगीर: जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने चलाया जा रहा विशेष अभियान
कोरबा /जांजगीर-चांपा, 1 अगस्त (हि . स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रत्येक गुरुवार को 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट अभियान के तहत जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को जिले को डेंगू-मलेरिया मुक्त बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियो सहित सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने कार्यालय के सभी कोनो की सफाई की। आज कलेक्टोरेट सहित सभी शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों में अभियान चलाया गया।
अभियान के तहत आज स्वास्थ्य विभाग एवं नगरपालिका संयुक्त रूप से नैला रेल्वे स्टेशन के पास वार्ड नम्बर 3 एवं 4 में पुराने टायर एवं कबाड़ को हटाने हेतु निर्देश दिया गया। जिसमें पानी जमाव स्थलों पर टेमेफोस लार्विसाइड का छिड़काव किया गया है। साथ ही पानी निकासी हेतु व्यवस्था किया गया। इस दौरान डॉ. स्वाति वंदना सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. विष्णु पैगवार जिला मलेरिया अधिकारी, प्रहलाद पाण्डेय मुख्य नगरपालिका अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।