बलौदाबाजार : जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने 23 व 24 जनवरी को लगेगा विशेष शिविर
बलौदाबाजार, 22 जनवरी (हि.स.)। जिले के सभी व्यक्तियों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा मुहैया कराने आयुष्मान कार्ड महा अभियान 23 एवं 24 जनवरी को विशेष शिविर लगाया जाएगा।
शिविर का आयोजन जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों एवं नगर पालिक परिषद् में स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा। इस सिलसिले में कलेक्टर चंदन कुमार ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु विस्तृत दिशा निर्देश दिए है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को कहा कि शिविर के आयोजन के लिए पूरी ताकत लगा दें। अधिक से अधिक लोगों का स्मार्ट कार्ड बनना चाहिए। जिससे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिल सके। शिविर में ऑपरेटर से लेकर मोबेलाइजेशन तक नामजद ड्यूटी लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए है। पूरा शिविर समन्वय पर आधारित है जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, रोजगार सहायक, सीएससी प्रभारी, सरपंच, सचिव, पटवारी, शिक्षक एवं सोसायटी कर्मचारी शामिल है। उन्होनें आगे कहा कि आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में नगद पुरस्कार के साथ पुरस्कृत किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।