आंतकवाद विरोधी दिवस पर एसपी ने समस्त कर्मचारियों को दिलवाया शपथ
जगदलपुर, 21 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने आंतकवाद विरोधी दिवस मनाने के लिए आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखाओं के अधिकारी/ कर्मचारियों के साथ सम्मलित हुए।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा शपथ दिलाया गया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आंतकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।