कांग्रेस की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत


कांग्रेस की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत


जगदलपुर, 26 मई (हि.स.)। बस्तर जिले के आड़ावाल में बीती रात हुए सड़क दुर्घटना में कांग्रेस के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष के पुत्र नितेश साहू (28 वर्ष) निवासी जगदलपुर की मौत हो गई ।

मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की पूर्व नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू के इकलौते पुत्र नितेश साहू बीती रात अपने दुपहिया स्कूटी वाहन में सवार होकर धनपुंजी की ओर गया हुआ था, जहां से देर रात वापसी के दौरान आड़ावाल के पास स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई । दुर्घटना के बाद घायल को उपचार के लिए मेकाॅज में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान नितेश साहू की मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेताओं से एवं कार्यकर्ता अस्पताल पहुंच गए। आज साेमवार सुबह शव के पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Share this story