कांकेर : रेलवे ब्रिज के नीचे लगाये गये आईईडी को जवानों ने किया निष्क्रिय

कांकेर : रेलवे ब्रिज के नीचे लगाये गये आईईडी को जवानों ने किया निष्क्रिय
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : रेलवे ब्रिज के नीचे लगाये गये आईईडी को जवानों ने किया निष्क्रिय


कांकेर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसरोंडा के पास रेलवे ब्रिज के नीचे नक्सलियों ने आईईडी लगाया था, जिसे एसएसबी और डीआरजी के जवानों ने गुरुवार को बरामद कर निष्क्रिय करते हुए नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने इसकी पुष्टि की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी कैंप से जवानों की टुकड़ी रेलवे ट्रैक निर्माण को सुरक्षा देने निकली थी। इसी दौरान जवानों को सूचना मिली कि नक्सलियों ने कोसरोंडा के पास रेलवे ब्रिज के नीचे आईईडी लगा रखा है। जवानों ने मौके पर पंहुचकर ब्रिज के नीचे आईईडी बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के पहले से ही उत्तर बस्तर के इलाके में नक्सलियों की सक्रियता दिख रही है। दो दिन पहले भी पखांजूर से चार आईईडी बरामद की गई थी। नक्सली गतिविधियों को देखते हुए इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रावघाट रेलवे परियोजना को नुकसान पहुंचाने का नक्सली लगातार प्रयास करते रहे हैं। ट्रैक निर्माण के दौरान नक्सलियों ने 05 वर्ष पहले भी विस्फोट किया था, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story