बीजापुर : वन विभाग के बैरियर से टकराने से घायल जवान की हुई मौत

बीजापुर : वन विभाग के बैरियर से टकराने से घायल जवान की हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : वन विभाग के बैरियर से टकराने से घायल जवान की हुई मौत


बीजापुर, 30 नवंबर (हि.स.)। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपालपटनम स्थित वन विभाग के बैरियर के लोहे के पाइप से बस्तर फाइटर का एक जवान आशीष कर्रेमरका निवासी केसाईगुड़ा मद्देड़ टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोंट लगी थी। घायल जवान को तत्काल भोपालपटनम में प्राथमिक उपचार के बाद वारंगल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार देर रात जवान की मौत हो गई। गुरुवार सुबह जवान का शव वारंगल से उसके गृहग्राम केसाईगुड़ा मद्देड़ लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जायेगा। बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 नवंबर मंगलवार शाम बीजापुर के पुलिस जवानों और बस्तर फाइटर्स की टीम पिकअप वाहन से तेलंगाना के वारंगल में चुनाव डयूटी करने के लिए जा रहे थे। जवान आशीष कर्रेमरका पिकअप वाहन के ऊपर बैठा हुआ था। वन विभाग के जांच नाका का लोहे के पाइप से जवान का सिर टकरा जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान को भोपालपटनम अस्पताल में इलाज के बाद देर रात वारंगल ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान बुधवार रात 12 बजे जवान की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story