समाज को संगठित रखना हम सब का दायित्व - कुंवर सिंह निषाद

WhatsApp Channel Join Now
समाज को संगठित रखना हम सब का दायित्व - कुंवर सिंह निषाद


धमतरी, 16 सितंबर (हि.स.)।जिला निषाद (केंवट) समाज धमतरी के नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 16 सितंबर को मां अंगारमोती रुद्रेश्वर परिक्षेत्र दानीटोला धमतरी के भवन में आयोजित हुई।

शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड एम आर निषाद ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोहर निषाद,नंदकुमार निषाद,अशोक निषाद, गिरधर निषाद,जानकी निषाद सहित अन्य पदाधिकारी मंच पर मौजूद थे। प्रदेश अध्यक्ष कुंवर निषाद ने जिला निषाद समाज धमतरी के नवनिर्वाचित 13 पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। जिसमें जिलाध्यक्ष चंदूलाल निषाद,जिला उपाध्यक्ष हरकराम निषाद,महिला उपाध्यक्ष संतोषी निषाद,कोषाध्यक्ष शंभूलाल निषाद,महासचिव नारायण लाल निषाद,सचिव गूंजा निषाद सहित अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों ने शपथ ली।

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज निषाद समाज हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। नवनिर्वाचित पदाधिकारी का दायित्व क्षेत्र ग्रामीण,परिक्षेत्र तहसील सहित पूरे जिलों को संगठित करके रखना है। आज छत्तीसगढ़ के 30 जिलों में निषाद समाज का गठन हो चुका है। समाज को संगठित रखकर मजबूती से काम करना है। समाज के बड़े-बड़े निर्णय पर अडिग रहना है। समाज से बढ़कर कोई दूसरा नहीं होता है। निषाद समाज की संगठन की झलक अलग ही दिखती है। समाज को संगठित रखना है तो सभी को एक साथ लेकर चलना है। प्रदेश निषाद समाज ने पुराने नियमों को बदलते हुए विधवा माताओं को शादी में अपने बेटे को मऊर सौंपने का अधिकार दिया है। निषाद समाज हर कार्य में अपनी भूमिका निभा रहा है।समाज को संगठित रखना हम सब का दायित्व है। समाज की कुछ मांगे है जिस पर प्रदेश निषाद समाज निरंतर उस काम कर रही है। इस अवसर पर अंजोर निषाद,भोलाराम निषाद,रमेश निषाद,पवन निषाद,तीरथ निषाद,सागर निषाद,दीपेश निषाद,तेजबती निषाद,इंद्राणी निषाद सहित समाजजन उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story