अंबिकापुर: मंत्री व विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
अंबिकापुर: मंत्री व विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ी भारी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार


अंबिकापुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से एक सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री के खिलाफ अभद्र, अशोभनीय और मर्यादाहीन टिप्पणी करने के मामले में सीतापुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 471/25 के तहत धारा 353(2) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर 2025 को आकांक्षा टोप्पो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा क्षेत्रीय विधायक के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। ये टिप्पणियां न केवल जनप्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली पाई गईं, बल्कि इससे सामाजिक सौहार्द और सार्वजनिक शांति प्रभावित होने की आशंका भी जताई गई।

जांच में यह भी सामने आया है कि आकांक्षा टोप्पो पत्रकार न होते हुए भी स्वयं को पत्रकार की तरह प्रस्तुत कर सोशल मीडिया के माध्यम से कथित रूप से झूठी खबरें प्रसारित कर रही थीं। इससे सोशल मीडिया के दुरुपयोग का मामला सामने आया है और आमजन के बीच गलत संदेश जाने की स्थिति बनी। पुलिस के अनुसार, इसी तरह के मामलों को लेकर उनके खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी कार्यों के लिए शासकीय भूमि को लेकर भी सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाए गए थे। इस संबंध में मिली शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। विवेचना के दौरान आरोपित की गिरफ्तारी की गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह

Share this story