सुकमा : पहली बार नक्सल ठिकानों से बरामद हुआ स्नाईपर जैकेट
नक्सली स्नाईपर जैकेट से सुरक्षा बलों पर छुपकर हमला करने के लिए इस्तेमाल करते हैं
सुकमा, 14 जून (हि. स.)। नक्सलियों के द्वारा दम किए गए सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है, जिसमें पुलिस को विस्फोटक सामग्री के साथ पहली बार स्नाईपर जैकेट सेट बरामद हुआ है। नक्सली स्नाईपर जैकेट की मदद से सुरक्षा बलों पर छुप कर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए जाता हैं। इधर नक्सलियों के पास से स्निपर जैकेट मिलने के बाद पुलिस भी अचंभे में है।
सुकमा जिले के गोलापल्ली थाना क्षेत्र में नक्सल अभियान के दौरान ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली डम्प सामाग्री को छोड़कर भाग खड़े हुए। एसपी किरण चव्हाण ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत इलाके में नक्सलियों की लगातार उपस्थिति की सूचना पर गुरुवार को डीआरजी, बस्तर फाईटर सुकमा एवं 206, 207, 208 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु ग्राम कंगालतोंग व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान गुरुवार को प्रातः लगभग 09:45 बजे ग्राम कंगालतोंग के जंगल में पुुलिस पार्टी की गतिविधियों को देखकर नक्सली जंगल व झाड़ी का आड़ लेकर भाग गए बाद घटनास्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये डम्प से स्नाईपर जैकेट सेट, विस्फोटक, कारतूस व अन्य नक्सली सामाग्री बरामद किया गया।
नक्सलियों के डम्प बरामद सामाग्री
स्नाईपर जैकेट सेट तीन, बीजीएल सेल बड़ा दो, बीजीएल सेल छोटा पांच, एके-47 रायफल के जिंदा राउण्ड एक, 303 रायफल के जिंदा राउण्ड एक, बैटरी चार्जर क्लिप तीन, एचआईडब्ल्यू बैटरी दो, इंजेक्शन आईडी एक, कनेक्टर लीड वायर दो, प्लास्टिक बॉक्स दो, बिजली बोर्ड एक, भरमार बैरल (पुराना) एक, पेंसिल सेल पांच, नक्सल दैनिक दस्तावेज मय दफ्ती, लकड़ी स्पाईक सात, काम्बेट वर्दी कपड़ा लगभग ढाई मीटर, स्टेपलर मय पिन दो, साबुन नौ, सेलो टेप भूरे रंग का एक, स्टील प्लेट दो, बैग दो, दैनिक उपयोगी कपड़ा, नक्सली अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।