कोरबा: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दौरा रद्द, विमान में आई तकनीकी खराबी
कोरबा, 5 नवम्बर (हि. स.)। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी का कटघोरा और कोरबा दौरा निरस्त हो गया है। इसका मुख्य कारण विमान में तकनीकी फाल्ट आना बताया गया है। स्मृति ईरानी की सभा निरस्त होने से आयोजक और लोगों को मायूस होना पड़ा।
कटघोरा के मेला ग्राउंड में भाजपा उम्मीदवार प्रेमचंद पटेल के पक्ष में स्मृति ईरानी आम सभा संबोधित करने वाली थी। उनका कार्यक्रम एक दिन पहले ही तय हुआ था। कटघोरा में सभा के लिए जमकर तैयारी हुई थी। उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद और छोटे पर्दे की चर्चित कलाकार स्मृति को देखने और सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे थे। उनके आने से पहले भाजपा के उम्मीदवार और अन्य पदाधिकारी ने अपनी बात रखी। बाद में लोगों को कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी गई तब हर कोई मायूसी के साथ यहां से गंतव्य को रवाना हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।