छत्तीसगढ़ लोकसभा परिणाम- मतगणना स्थल के पास चल पड़ी छुटपुट दुकानें, फूलों की पूछ-परख बढ़ी
धमतरी, 4 जून (हि.स.)। लोकसभा चुनाव का परिणाम जानने के लिए मतगणना स्थल पालिटेक्निक कालेज परिसर पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रही। मतगणना स्थल पर हो रही काउंटिंग को सुनने के साथ ही साथ लोग मोबाइल व अन्य माध्यमों से भी परिणाम जानते रहे। चुनाव परिणाम जानने व समर्थकों से मुलाकात के लिए मतगणना स्थल के पास जनप्रतिनिधि भी पहुंचे।
मंगलवार चार जून को लोकसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू व कांकेर के प्रत्याशी बीरेश ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मतगणना स्थल पहुंचे। मतगणना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की। मतगणना स्थल पर काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे, हालांकि विधानसभा चुनाव की तरह यहां पर एलईडी स्क्रीन नहीं लगाई गई थी। मतगणना के चलते मतगणना स्थल के पास पान-मसाला, भजिया व अन्य छुटपुट सामग्रियों की बिक्री के लिए दुकानदार पहुंचे हुए थे।
फूल मालाओं की हुई बिक्री
फूल विक्रेता चमन साहू ने बताया कि चुनावी माहौल में फूल मालाओं की बिक्री होती है। तीज- त्योहारों के अलावा चुनाव के माहौल में फूल मालाओं की बिक्री होती है। धमतरी शहर के प्रमुख माला फूल माला बेचने वालों के पास शाम तक भीड़ लगी रही। फूल विक्रेता पंकज यादव ने बताया कि त्योहारों के बाद चुनावी माहौल में फूलों की अच्छी बिक्री होती है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के हिसाब से माला तैयार किया जाता है। मालूम हो कि धमतरी शहर के गोल बाजार, मकई चौक, सिहावा चौक सहित अन्य स्थानों पर फूलों की दुकानें हैं, जहां प्रतिदिन फूल व माला की बिक्री होती है। त्योहारों के अलावा चुनावी सीजन में फूल मालाओं की बिक्री बढ़ जाती है। मांग को देखते हुए फूल विक्रेताओं ने पहले ही गेंदे व अन्य फूलों का आर्डर कर रखा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।