किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव के साथ 19 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव के साथ 19 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
WhatsApp Channel Join Now
किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव के साथ 19 लाख के इनामी छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण


सुकमा, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव खुरम मिथिलेश उर्फ राजू सहित छह नक्सलियों बरसे मासा, वेट्टी भीमा, वंजम रामे उर्फ कमला, मड़काम सुक्की और दूडी सोनी ने सोमवार को विशाखापटनम के डीआईजी एवं एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली 2017 में हुए भेज्जी बुरकापाल हमले में शामिल थे। बुर्कापाल नक्सली हमला 25 अप्रैल 2017 को हुआ था, इस हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे। वहीं भेज्जी में हुए मुठभेड़ में 12 जवान शहीद हो गए थे।

गौरतलब है कि कांकेर में हापाटोला मुठभेड़ में 29 नक्सलियों के मारे जाने के बाद एक तरफ नक्सली बौखलाए हुए हैं, तो वहीं कई नक्सली इस घटना के बाद सहम गए हैं, कुछ नक्सली अंडरग्राउंड हो गए हैं, वहीं कई नक्सली जवानों के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिन छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, उनके खिलाफ कई मामले होने के साथ ही 19 लाख रुपये के इनामी भी हैं। इन नक्सलियों का आतंक हमेशा से सुकमा जिले के कोटा इलाके में देखी जाती रही है। नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी के सचिव राजू समेत छह नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, इनमें कोन्टा एरिया कमेटी का सदस्य वेट्टी भीमा और तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं।

बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने उक्त आत्मसमर्पण की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सली संगठन दिशा विहीन एवं नेतृत्व विहीन होकर खात्मा की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। उन्होंने नक्सलियों को अविलंब हिंसा त्यागकर समाज के मुख्यधारा में शामिल होकर क्षेत्र के शांति एवं विकास में भागीदार बनने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story