एसआइआर अभियान : जिले में 49358 मतदाताओं का नाम प्रारंभिक मतदाता सूची से हटा, 809 नए मतदान केंद्र बने
धमतरी, 23 दिसंबर (हि.स.)। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान के प्रथम चरण की प्रक्रिया 23 दिसंबर को पूरी हुई। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके बाद कुल 49358 मतदाताओं का नाम प्रारंभिक मतदाता सूची से हटाया दिया गया है। साथ ही तीन श्रेणी में मतदाताओं को रखा गया है। इस अभियान के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में नए मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र सिहावा 56, कुरुद 57 एवं धमतरी 58 के महिला मतदाता 330810, पुरुष मतदाता 316331, तृतीय लिंग मतदाता छह सहित कुल 647147 मतदाताओं के मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण का कार्य चार नवंबर से शुरू किया गया था। इस एसआइआर अभियान के तहत सभी मतदाताओं के लिए गणना पत्रक प्रिंट कराया गया और बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा सभी मतदाताओं के घर - घर जाकर वितरण किया गया।
जिले के 4789 मतदाताओं एवं उनके स्वजन का 2003 की सूची में नहीं मिला नाम
जिले में एसआइआर अभियान की इस कार्रवाई में तीन प्रकार के मतदाता मिले। श्रेणी ए में कुल 242552 मतदाता मिले हैं जिनका स्वयं का नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है।श्रेणी बी में कुल 350401 मिले हैं जिनके माता - पिता एवं दादा - दादी के नाम 2003 के मतदाता सूची में दर्ज है। वहीं श्रेणी सी में कुल 4789 मतदाता मिले हैं। जिनका स्वयं का नाम, माता - पिता एवं दादा-दादी का नाम 2003 के मतदाता सूची में नहीं मिला। सी श्रेणी के मतदाताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है। जिले के कुल 647147 मतदाता में से 597722 मतदाताओं के गणना पत्रक को डिजिटाइज कर दिया गया है। जो कुल मतदाता का 92.37 प्रतिशत है।
जिले में 809 नए मतदान केंद्र बनाए गए
एसआइआर अभियान के दौरान जिले में मतदान केंद्रों के युक्तियुक्तकरण का कार्य भी संपादित किया गया है। इसके तहत जिले के विधानसभा क्षेत्र सिहावा में 267 नए मतदान केंद्र, कुरुद में 259 एवं धमतरी में 283 सहित कुल 809 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में नए मतदान केंद्र बनाते समय यह ध्यान रखा गया है कि किसी भी मतदान केन्द्र में मतदाता की संख्या 1200 से अधिक न हो।
बीएलओ के पास प्रारंभिक मतदाता सूची उपलब्ध
एसआइआर अभियान के तहत 23 दिसंबर को जिले के प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र के बीएलओ के पास मतदाता सूची उपलब्ध है। इसके साथ ही धमतरी जिले एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध है। जिसका निरीक्षण जिले के मतदाता कर सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने मतदाताओं से अपील की है कि बीएलओ के पास उपलब्ध प्रारंभिक मतदाता सूची या वेबसाइट में जाकर प्रारूप मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। नाम नहीं होने की स्थिति में दावा आपत्ति कर नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची के शुद्धिकरण कार्य में सभी मतदाता सहयोग करें। ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में न छूटे।
नए मतदाता फार्म - छह भरेंगे
किसी मतदाता का नाम प्रारंभिक प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं है और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो गई है तो ऐसे सभी पात्र मतदाता अपना नाम जोड़ने के लिए 23 दिसंबर से 22 जनवरी 2026 तक फार्म - छह एवं घोषणा पत्र भरकर बीएलओ के पास जमा करा सकते हैं। जिले के ऐसे मतदाता जिनकी उम्र एक अप्रैल, एक जुलाई, एवं एक अक्टूबर 2026 को 18 वर्ष हो जाएगी ऐसे व्यक्ति भी अपना आवेदन फार्म छह एवं घोषणा पत्र अग्रिम रूप से जमा कर सकते हैं। ऐसे मतदाता जिन्हें मतदाता सूची में कोई संशोधन कराना हो या स्थानांतरण कराना हो तो वे फार्म - आठ और घोषणा पत्र भरकर संशोधन या स्थानांतरित करा सकते है। मतदाता संशोधन एवं स्थानांतरित का कार्य आनलाइन भी कर सकते है। जिले के सभी मतदाता के गणना प्रपत्र एवं दावा आपत्ति की सुनवाई एवं सत्यापन का कार्य 23 दिसंबर से 14 फरवरी 2026 के मध्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
49358 एएसडी मतदाताओं का नाम प्रारंभिक मतदाता सूची हटा
एसआइआर अभियान के तहत जिले में कुल 49358 एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत) मतदाताओं का नाम प्रारंभिक मतदाता सूची से हटा दिया गया है। जिसमें मृत मतदाता 15406 (2.38 प्रतिशत), अनुपस्थित मतदाता 4886 (0.76 प्रतिशत), स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाता 23649 (3.65 प्रतिशत), दो स्थानों पर पंजीकृत मतदाता 5239 (0.81 प्रतिशत), गणना पत्रक नहीं भरने एवं हस्ताक्षर नहीं करने वाले मतदाता 178 (0.03 प्रतिशत) सहित कुल कुल मतदाता 49358 (7.63 प्रतिशत) प्रारंभिक मतदाता सूची से हटा दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

