सिहावा क्षेत्र में सर्व यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा

WhatsApp Channel Join Now
सिहावा क्षेत्र में सर्व यादव समाज ने निकाली शोभायात्रा


धमतरी, 26 अगस्त (हि.स.)।श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र सर्व यादव समाज द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा स्वयंभू मां शीतला प्रांगण में स्थापित श्री राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए भीतररास पहुंची। जिसके बाद सिहावा भ्रमण के दौरान सिहावा थाना पुलिस बल के द्वारा श्रीफल भेंट कर पूजा अर्चना की गई। जिसके बाद सिहावा बस्ती का भ्रमण किया गया।

कलश यात्रा में यादव समाज के द्वारा बाल कृष्ण की झांकी के साथ राउत नाचा का प्रदर्शन किया गया। कलश यात्रा का संदेश यह था कि जिस तरह द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने गोवंश की रक्षा व पालन करते हुए दूध, दही की धारा बहाई थी उसी तरह हमारा यादव समाज नशा मुक्त होकर समाज में एक अच्छा संदेश देने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। कार्यक्रम में सर्व यादव समाज अध्यक्ष नंद यादव, सचिव माधव यादव, सिहावा क्षेत्र अध्यक्ष - जयराम यादव, सचिव - रामदयाल यादव, कोषाध्यक्ष गैंदू यादव मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story