कांकेर : शहरी-ग्रामीण इलाकों में वन्य प्राणी भालू का देखा जाना आम हुआ
कांकेर, 11 दिसंबर (हि.स.)। जिले के कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम दसपुर के पास रविवार रात अपने दो शावकों के साथ भोजन की तलाश करते वन्य प्राणी मादा भालू देखा गया। ठंड बढ़ने के साथ ही रात हो या दिन ग्रामीण इलाकों व शहर के आम रास्तों और सड़कों के बीच पड़े हुए कचरे में खाना ढूंढते हुए वन्य प्राणी भालू देखे जा सकते हैं, जिससे भय का माहौल बनता जा रहा है। वन विभाग के द्वारा संचालित जामवंत परियोजना भी रिहाइशी इलाकों में वन्य प्राणी भालुओं के आमद पर विराम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। विदित हो कि एक दिन पहले ही कांकेर जिले के ग्राम डोकला में मादा भालू का शव मिला था, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।