एसआई भर्ती के उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात
रायपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। एसआई भर्ती के उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ ने नए मनोनित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उम्मीदवारों ने विष्णुदेव साय को जानकारी दी कि सारी प्रकिया पूरी होने के बाद भी अंतिम परिणाम के लिए सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी दर-दर भटक रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अंतिम परिणाम के साथ ज्वॉइनिंग देने के लिए आग्रह किया। उम्मीदवारों ने बताया कि सब कुछ प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन ज्वॉइनिंग नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जल्द की उनकी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिलाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।