चार दुकानों का शटर टूटा, नगदी सहित सामान पार

चार दुकानों का शटर टूटा, नगदी सहित सामान पार
WhatsApp Channel Join Now
चार दुकानों का शटर टूटा, नगदी सहित सामान पार


धमतरी, 12 जनवरी (हि.स.)। नगर पंचायत भखारा के पालिका बाजार में बीती रात्रि छह अज्ञात चोरों ने चार दुकानों का शटर तोड़कर नगदी सहित सामानों का चोरी कर ली। चोरों की हरकत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसी टीवी कैमरे की मदद से चोरों का पकड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही नशे के गिरफ्त में शामिल भखारा भठेली सहित आसपास के गांवों के संदिग्ध युवकों से पुछताछ कर रही है। भखारा में लगातार हो रही चोरी और असामाजिक तत्वों में शामिल युवाओं की हरकत से नगरवासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सीसी टीवी कैमरे में कैद चोरों की उम्र करीब 20 साल के अंदर दिखाई दे रही है, जिसे जांच की दिशा में शामिल कर पुलिस आगे बढ़ रही है। उल्लेखनीय की नगर पंचायत भखारा के पालिका बाजार में गुरुवार रात्रि करीब एक बजे अज्ञात छह चोरों ने देवांगन श्रृंगार, पूनम इलेक्ट्रिकल एवं समृद्धि टाइल्स दुकानों का ताला तोड़कर दुकानों में रखें नगदी और सौंदर्य सामानों को थैला में भरकर फरार हो गए। चोरों का हुलिया सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुकान और नगर के अंदर लगे सीसी टीवी कैमरे को खंगालने के बाद भखारा-भठेली सहित आसपास के नशेड़ी युवकों से कड़ी पूछताछ की, लेकिन पुलिस और धमतरी क्राईम ब्रांच की टीम को अब तक चोरों का पता नहीं लग पाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story