सिन्धु भवन में पहली बार सिंधी में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 18 से 24 अगस्त तक
जगदलपुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जिला मुख्यलय स्थित सिन्धु भवन में इन दिनाें सांई झूलेलाल चालीहा महोत्सव मनाया जा रहा है।सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनीष मूलचंदानी ने बताया कि सांई झूलेलाल चालीहा महोत्सव के दाैरान देश के 12 सन्ताें द्वारा सिंधी में रामायण एवं भागवत कथा की जाती है ।इस वजह से सिंधी समाज के सभी वर्ग भागवत को आसानी से समझ सकते है। अपनी मातृभाषा में श्रीमद भागवत सुनना बेहद कर्णप्रिय होता है।
उन्होंने बताया कि अजमेर से मार्च 2011 में सिंधी श्रीमद भागवत का प्रचार सिंधी समाज के महामंडलेश्वर हंसाराम के पावन करकमलों से की गई। अब 12 सन्त रामायण, श्रीमद भागवत कथा वाचन , भक्तमाल कथा कर रहे। इसके पीछे खास बात यह है कि अपनी मातृभाषा सिंधियत से जुड़ाव बना रहे, युवा पीढ़ी को पूर्वजो के बलिदान की जानकारी भी हो। जगदलपुर सिन्धु भवन में पहली बार 18 अगस्त से 24 अगस्त तक सिंधी श्रीमद भागवत कथा वाचन चकरभाठा से हमारे सन्त बलराम भैयाजी द्वारा किया जाना है।
सिंधी पंचायत के सचिव हरेश नागवानी ने बताया समाज मे पंचायत बैठक में कार्ययोजना बनी चालीहा महोत्सव में 24 अगस्त शनिवार काे चालीहा महोत्सव के समापन दिवस पर भागवत कथा समापन, आरती, अरदास, पल्लव, भोग साहिब, प्रसाद वितरण, महाभंडारा किया जाएगा। शाम 4 बजे सिन्धु भवन में कलश यात्रा के साथ ज्योत, बहराणा साहिब, शोभायात्रा भी निकलेगी। झूलेलाल चालीहा महोत्सव शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुवे महादेव घाट में ज्योत, बहराणा साहिब विसर्जन किया जाना है। इस महत्वपूर्ण झूलेलाल चालीहा महोत्सव के आयोजन में गुरुद्वारा कमेटी, सुहिणी सोच, नवयुवक मंडल, सेवा समर्पण, जेजेएल टीम एवं सभी समाज सदस्य के सहयोग से आयोजन किए जा रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।