श्री रामलला दर्शन योजना, महापौर ने तीर्थ यात्रियों की बस को अयोध्याधाम के लिए किया रवाना
कोरबा , 1 अक्टूबर (हि.स.)। शासन की महती योजना श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य कार्यालय साकेत भवन से 36 तीर्थ यात्रियों का दल श्री अयोध्याधाम के लिए रवाना हुआ। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाली ने यात्री बस को रवाना किया तथा श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्याधाम रवाना होने वाले इन तीर्थ यात्रियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ ही मेयर इन काउंसिल सदस्य पालूराम साहू, प्रदीपराय जायसवाल, मुकेश राठौर, देवीदयाल सोनी, उपायुक्त पवन वर्मा, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, प्रकाश अग्रवाल, अरविंद सिंह, विकास टंडन आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।