श्री रामलला दर्शन योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले के 187 श्रद्धालु अयोध्या हुए रवाना
विधायक ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
जांजगीर-चांपा, 3 सितम्बर (हि .स.)। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत बिलासपुर के रेलवे स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन के लिए आज जिले के 187 राम भक्तों की टोली रवाना हुई। इस अवसर पर आज मंगलवार काे खोखरा चौक जांजगीर में विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास नारायण कश्यप, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे एवं विभिन्न जनप्रतिनिधि ने राम भक्तों को जांजगीर से रेलवे स्टेशन बिलासपुर तक ले जाने वाली बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
श्री रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना के तहत श्री रामलला दर्शन के दर्शन के लिए जा रहे जांजगीर के मनोद कुमार राठौर ने कहा कि अयोध्या धाम जाने के लिए वह बहुत खुश और उत्साहित हैं। आज हम अयोध्या के लिए रवाना हो रहे है और हमे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान राम लला के दर्शन का सौभाग्य जो मुख्यमंत्री जी द्वारा दिया गया है उसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
इसके साथ ही अन्य श्रद्धालु श्रीमती शांति यादव, सीता राठौर, श्रीमती सन्तोषी राठौर, धनाराम राठौर, श्रीमती जानकी बाई, रमेश थवाईत, श्रीमती उमा थवाईत ने इसके लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार को हृदय से धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत नवागढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रीति देवी सिंह, गुलाब सिंह चंदेल, पार्षद अमित कश्यप, पूर्व पार्षद अजीत गढ़वाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।