घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, मूर्तियां ले जाने का सिलसिला शुरू

WhatsApp Channel Join Now
घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, मूर्तियां ले जाने का सिलसिला शुरू


घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, मूर्तियां ले जाने का सिलसिला शुरू


धमतरी, 6 सितंबर (हि.स.)।गणेश चतुर्थी पर शनिवार सात सितंबर को भगवान गणेश की प्रतिमाओं की धूमधाम से स्थापना की जाएगी। पर्व के एक दिन पूर्व शहर के कुम्हारपारा में गणेश मूर्तियों को ले जाने का सिलसिला शुरू हो गया। लोग हाथ ठेला, साईकिल, मोटरसाइकिल सहित अन्य साधनों से मूर्ति ले गए। गणेश चतुर्थी को लेकर छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक में खासा उत्साह रहता है।

दुखों को हरने वाले भगवान गणेश का पर्व आज से शुरू हो रहा है। इसके लिए शहर के 40 वार्डों में गणेशोत्सव समितियों द्वारा व्यापक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कई स्थानों पर अभी भी कार्य चल ही रहा है। गणेश उत्सव समितियों में गणेश उत्सव को लेकर खासा उत्साह है। इस उत्सव में लोगों की श्रद्धा भक्ति देखते ही बनती है। शहर के 40 वार्डों में गणेश उत्सव समिति के सदस्य पंडाल को तैयार करने में व्यस्त हैं। धमतरी के मकई चौक, बालक चौक, आमापारा वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, ब्राह्मणपारा वार्ड, सोरिद वार्ड, रामबाग क्षेत्र, विंध्यवासिनी वार्ड, रामबाग क्षेत्र, दानीटोला सहित अन्य स्थानों पर इस बार गणेश की मूर्ति स्थापित की जाएंगी।

गणेश स्थापना को लेकर मूर्तिकार और श्रद्धालु उत्साहित

शहर सहित अंचल में गणेश स्थापना की तैयारी जोरों पर है। गणेश स्थापना को लेकर मूर्तिकार और श्रद्धालु बेहद उत्साहित हैं। रंग और अन्य चीजों की कीमतों में बढ़ोत्तरी से मूर्तियों के दामों में वृद्धि हुई है। गणेश स्थापना को देखते हुए भक्त मूर्तियों ले जाते हुए दिखाई दिए। आज भी मूर्तियों को ले जाया जाएगा। पंडालों के अलावा लोग अपने घरों में गणपति को विराजमान करेंगे। श्रद्धालु मूर्तिकारों के पास पहुंचकर मूर्ति ले जा रहे हैं। पिछले 40 वर्षों से मूर्ति बनाने वाले गैंदलाल कुंभकार, मुरली कुंभकार ने बताया कि मूर्तियों की कीमत में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सिर्फ आर्डर पर ही बड़ी मूर्तियों का निर्माण किया गया है। यहां से मूर्तियां कांकेर, जगदलपुर, केशकाल, दंतेवाड़ा तक जाती हैं। 300 से लेकर 80 हजार रुपये तक की मूर्तियां बनाई गई हैं । कलर के रेट बढ़ने से इस साल मूर्तियों की कीमत में डेढ़ गुना की बढ़ोत्तरी हुई है।

होंगे विविध आयोजन

गणेशोत्सव का सिलसिला शहर समेत अंचल में 11 दिनों तक चलता रहेगा। इस दौरान सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शहर की कुछ समितियों ने धमतरी व रायपुर से भी गणेश की मूर्तियां मंगवाई हैं। भगवान गणेश के प्रिय भोग लड्डू के साथ पूजन व सजावट सामग्री की मांग बढ़ गई है। बाजार में दुकानों के बाहर तक स्टाल लगाए गए हैं।

शुभ मुहूर्त में की स्थापना

नगर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेशोत्सव समितियों ने पंडालों पर और लोगों ने घरों में शुभ मुहूर्त पर श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। गणेश चतुर्थी पर बप्पा की स्थापना के लिए तीन शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। भादो माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि छह सितंबर को दोपहर तीन बजकर एक मिनट पर शुरू होगी और सात सितंबर 2024 को शाम पांच बजकर 37 तक रहेगी। गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल, यानी दिन के दूसरे पहर में हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story