श्री सीमेंट फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा में एक मजदूर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
श्री सीमेंट फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा में एक मजदूर की मौत


बलौदाबाजार/रायपुर, 27 नवंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के खपराडीह, भाटापारा बलौदा बाजार स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा में एक मजदूर की जान चली गई। मृतक मजदूर की पहचान अशोक सिंह (33 वर्ष), पिता गुलाब सिंह के रूप में हुई है। बीती रात अशोक अचानक लापता हो गया था। आज सुबह उसकी लाश फैक्ट्री के सेलो में पाई गई।घटना की सूचना मिलते ही सुहेला पुलिस मौके के लिए रवाना हुई और मजदूर की शिनाख्त की गई।

पुलिस ने जानकारी दी है कि मृत मजदूर अशोक सिंह पिता गुलाब सिंह (33 वर्ष) मध्य प्रदेश के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवार का रहने वाला है। अशोक, श्री सीमेंट फैक्ट्री के नए प्रोजेक्ट में काम के दौरान बीती रात गायब हो गया था, जिसकी आज सुबह सेलो में लाश मिली है। मजदूर संघ मजदूर की मौत पर 50 लाख रुपये मुआवजा राशि के साथ सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story