श्री जलाराम जयंती महोत्सव का दिखा उत्साह

श्री जलाराम जयंती महोत्सव का दिखा उत्साह
WhatsApp Channel Join Now
श्री जलाराम जयंती महोत्सव का दिखा उत्साह


मंगला आरती और प्रभातफेरी निकाली गई

शाम को निकली शोभायात्रा

धमतरी,19 नवंबर (हि.स.)। श्री जलाराम जयंती के अवसर पर गुजराती समाज द्वारा 19 नवंबर सुबह 4:30 बजे से रात्रि 8 बजे तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मंगला आरती और प्रभातफेरी कार्यक्रम सुबह संपन्न हो गया । गुजराती समाज द्वारा आयोजित श्री जलाराम जयंती महोत्सव रविवार को श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रात:4:30 बजे श्री जलाराम बापा मंदिर में श्री मंगला आरती हुई। प्रात: 5 बजे गुजराती समाज भवन से प्रभातफेरी निकाली गई । 11:30 बजे श्री जलाराम बापा मंदिर में श्री नारायण भोग आरती, दोपहर 12 बजे गुजराती समाज भवन में नारायण भोग का आयोजन किया गया। शाम 5.30 बजे गुजराती समाज भवन से जलाराम मंदिर तक शोभायात्रा निकाली जायेगी। शाम 6 बजे श्री जलाराम बापा मंदिर में महाआरती और 7.45 बजे आरती और महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष अरविंद दोशी, उपाध्यक्ष तरूण अंबानी, राकेश लोहाना, सचिव दिलीप मेहता, सहसचिव ललित माणेक, कोषाध्यक्ष राजेश रायचुरा, कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र भाई राजपुरिया, दिनेश भाई अंबानी, दीपेश मेहता, गौरव लोहाना, कमलेश सोनी, कीर्ति शाह, मिहिर पटेल, मुकेश रायचुरा, पियुष राठौड़, ज्योत्सवना बेन पटेल, शांति बेन दामा, मनोनीत सदस्य श्रीमती बेन कापड़िया, अनिल गांधी, हरिभाई कटारिया, चंद्रकांत त्रिवेदी, सुधीर गांधी, संजय राठौड़, मनोज कोठारी, चंद्रेश शाह, विनय राठौड़ सहित समाज के लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story