कोरबा: स्याही के निशान के साथ सेल्फी दिखाने पर खरीद पर मिलेगा छूट
कोरबा 25 अप्रैल (हि. स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करें, इस हेतु कोरबा नगर के व्यवसायियों ने अनोखी पहल करते हुए मतदान करने वाले मतदाताओं को उनके द्वारा खरीदे गए सामान पर आकर्षक डिस्कांउट दिए जाने की घोषणा की गई है, यह डिस्कांउट व्यवसायियों द्वारा दिए जा रहे नियमित डिस्कांउट के अतिरिक्त होगा। अभी तक कोरबा नगर के 1 दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों द्वारा डिस्कांउट की घोषणा की गई है, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की इस अनोखी पहल से निश्चित रूप से मतदाता मतदान हेतु जागरूक होंगे तथा मतदान प्रतिशत बढे़गा। जिला चेम्बर आफ कामर्स तथा नगर के व्यवसायीबंधुओं ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर अनिवार्य रूप से मतदान करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक पैमाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं तथा जिला प्रशासन व शासन के विभिन्न विभागों के साथ-साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, औद्योगिक एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों का सहयोग इस कार्यक्रम में लिया जा रहा है। इसी कड़ी में निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा विगत दिवस जिला चेम्बर आफ कामर्स व व्यवसायीबंधुओं की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता की दिशा में उनकी सहभागिता का आव्हान किया गया था। कोरबा शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, व्यवसायीबंधुओं व जिला चेम्बर आफ कामर्स के साथ-साथ अन्य व्यापारी संघों के द्वारा अनूठी पहल करते हुए मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है, विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा मतदान करने के पश्चात उनके प्रतिष्ठानों में खरीदी हेतु पहुंचने वाले मतदाताओं को सामग्रियों में आकर्षक डिस्कांउट दिया जाएगा। जिला चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने बताया कि नगर के अनेक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा यह डिस्कांउट दिया जाएगा, इस विशेष छूट का लाभ लेने के लिए मतदाता को मतदान केन्द्र के सामने ऊंगली पर स्याही निशान के साथ अपनी स्वयं की सेल्फी फोटो दिखाना आवश्यक होगा। यह डिस्कांउट दुकानों द्वारा नियमित रूप से दिए जाने वाले डिस्कांउट के अतिरिक्त होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।