कोरबा : मोबाइल दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : मोबाइल दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक








कोरबा, 21 नवम्बर (हि. स.) । कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुनचुनी पानी टँकी के पास स्थित एक मोबाइल ऑफिस नामक दुकान में आग लग गई। यह आग देर रात आग लगने से दुकान का सारा सामान जल कर खाक हो गया। सुबह 9 बजे जब दुकान संचालक राकेश भगत दुकान खोलने पहुंचा तो भीतर से धुंआ निकलता देख तुरंत शटर उठाया तो उसके होश उड़ गए। दुकान के अंदर मौजूद सारे सामान जलकर राख हो गए थे। लैपटॉप, डेस्कटॉप, मोबाइल, एसेसिरीज, काउंटर,टेबल कुर्सी इत्यादि मिलाकर लगभग 2 लाख रुपए के सामान जलकर खाक हो जाने की बात बताई जा रही हैं। आग लगने के कारणों की स्पष्ट जानकारी अभी मिल नही पाई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story