जगदलपुर : सत्य साईं बाबा की शोभा यात्रा 19 को, 20 नंवबर को रक्तदान शिविर लगेगा
जगदलपुर, 18 नवंबर (हि.स.)। सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव मोती तालाब पारा स्थित सांई मंदिर में मनाया जा रहा है। सात दिनों तक मनाए जाने वाले इस जन्मोत्सव की शुरुआत शुक्रवार शाम सात बजे वेद पाठ से हुई। इसके बाद सांई समिति के सदस्यों सामूहिक रूप से भजन किया। इसके बाद सांई बाबा की आरती और इसके बाद प्रसाद बांटा गया है। इस मौके में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।
समिति के सदस्य संजय कुमार, मुकेश रायकवार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सत्य साईं बाबा के 98वें जन्मोत्सव का कार्यक्रम 23 नंवबर तक चलेगा। कार्यक्रम में 19 नंवबर को शोभा यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा सत्यसांई मंदिर से शुरू होगी जो दंतेश्वरी मंदिर, गोल बाजार चौक, स्टेट बैंक चौक, चांदनी चौक और संजय बाजार मार्केट से होते हुए मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी। 20 नंवबर को महारानी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। 23 नवंबर को पूजा की शुरुआत ओंकारम, सुप्रभातम और नगर संकीर्तन से होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।