आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चरवाहे की मौत

WhatsApp Channel Join Now
आकाशीय बिजली के चपेट में आने से चरवाहे की मौत


गरियाबंद/रायपुर , 19 अक्टूबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के शोभा थाना क्षेत्र के टांगरान जंगल में आज दोपहर एक चरवाहे संजय मरकाम की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई।

सूचना मिलते ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम और राजस्व अमला मौके पर पहुंचे। शव को ट्रैक्टर की मदद से राजपड़ाव पीएम सड़क के कोकड़ी गांव तक लाया गया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर भेजा गया ।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने बताया कि मृतक संजय मरकाम भाटापानी गांव का निवासी और अपने परिवार का इकलौता बेटा था। संजय और अन्य कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को चराने जंगल गए थे। तभी मेघ गर्जना के साथ बारिश होने लगी। सभी चरवाहे अलग-अलग पेड़ों के नीचे छुप गए लेकिन जिस पेड़ के नीचे संजय छिपा था उस पर बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story