देश के विकास में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: श्रम मंत्री देवांगन

देश के विकास में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: श्रम मंत्री देवांगन
WhatsApp Channel Join Now
देश के विकास में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता: श्रम मंत्री देवांगन


- श्रमिकों के लिए शुरू हुई पांच रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था

रायपुर, 5 मार्च (हि.स.)। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जिले के बाल्को में 4 मार्च की शाम को शहीद वीर नारायणसिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत निर्माण, संगठित एवं असंगठित वर्ग के श्रमिकों के लिए 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था हेतु दाल-भात केंद्र का शुभारंभ किया।

उन्होंने स्वयं भी श्रमिकों को भोजन परोसने के साथ भोजन भी किए और श्रमिकों से अपील की कि वे इस दाल-भात केंद्र में भोजन अवश्य करें। श्रम मंत्री ने इस पहल को गरीब श्रमिकों के लिए लाभदायक बताते हुए श्रम विभाग अंतर्गत श्रमिकों और उनके परिवार के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों का बहुत बड़ा योगदान है। श्रमिकों ने सड़क, पुल-पुलिया, महल सहित अन्य बड़े-बड़े कार्य किए हैं। उद्योग मंत्री होने के नाते उनकी भी कोशिश है कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों और छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story