दंतेवाड़ा : डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर हुआ संपन्न

दंतेवाड़ा : डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर हुआ संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
दंतेवाड़ा : डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर हुआ संपन्न


दंतेवाड़ा, 17 दिसंबर (हि.स.)। डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल की एनएसएस इकाई द्वारा ग्राम चोलनार के गायत्री आश्रम परिसर में सात दिवसीय शिविर के दौरान शिविर स्थल की सफाई की गई। ग्राम के शाला परिसर एवं हैंड पंप के आसपास की सफाई की गई। बौद्धिक चर्चा में योगाचार्य नरेंद्र देव के द्वारा योग की महत्ता एवं बौद्धिक विकास हेतु योगासन भी बताई गई। प्राथमिक शाला के बच्चों एवं ग्रामीण जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का समापन आज रविवार को सरपंच भीमा मंडावी, विद्यालय के प्राचार्य पीएल वर्मा,गायत्री ग्राम उत्थान समिति के पदाधिकारी, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी केपी. सिन्हा द्वारा शिविर के दौरान किए गए कार्यों को बताया गया। ग्राम के सरपंच के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम की सराहना की गई एवं भविष्य में भी सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया गया। अंत में विद्यालय की शिक्षिका रुपा सक्सेना द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story