जांजगीर-चांपा : जुआ खेलते सात आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा : जुआ खेलते सात आरोपित गिरफ्तार


जांजगीर-चांपा : जुआ खेलते सात आरोपित गिरफ्तार


जांजगीर-चांपा, 7 सितंबर (हि . स.)। जांजगीर-चांपा पुलिस ने थाना नवागढ़ क्षेत्र में आज जुआ खेलने वाले 7 आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपितों के कब्जे से नगदी रकम 14 हजार रुपये, 6 मोबाइल फोन और 4 मोटरसाइकिल बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये है। आरोपितों में 1. रामसिंह 2. रामसरकार 3. जनीराम साहू 4. जय कुमार साहू 5. हेमंत साहू 6. रामधन दिवाकर 7. धरमराज साहू शाम‍िल हैं। आरोपितों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने कहा कि, जिले में जुआ और शराब पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने थाना नवागढ़ पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story